कर्नाटक के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बहुमत के करीब, बीजेपी 100 से नीचे

बेंगलुरु। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई. अभी पोस्टल बैलेट की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बहुमत के करीब पहुंच गई है. वहीं, बीजेपी दूसरे और जेडीएस तीसरे नंबर पर है. 10 मई को कर्नाटक की 224 सीटों पर मतदान हुआ था. सत्तारूढ़ बीजेपी ने जहां एक बार फिर सत्ता में वापस आने के लिए पुरजोर कोशिश की है, तो वहीं कांग्रेस की पूरी कोशिश बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने की है.एग्जिट पोल में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है. राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. ऐसे में जद(एस) भी एक बार फिर किंग मेकर बनने की आस में है.