होली के दिन दिल्ली कैपिटल्स को मिला नया कप्तान, अक्षर पटेल को सौंपी कमान; 2019 से हैं टीम का हिस्सा

Axar Patel named new captain of Delhi Capitals ahead of IPL 2025 career stats and records news in hindi

नई दिल्ली:। दिल्ली कैपिटल्स ने होली के दिन आगामी आईपीएल सीजन के लिए नए कप्तान के नाम का एलान कर दिया है। दिल्ली ने अक्षर पटेल को यह जिम्मेदारी सौंपी है जो 2019 से इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं। कप्तान की दौड़ में केएल राहुल का नाम भी शामिल था, लेकिन टीम ने अक्षर को कमान सौंपने का फैसला किया है। आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है।