
नई दिल्ली:। दिल्ली कैपिटल्स ने होली के दिन आगामी आईपीएल सीजन के लिए नए कप्तान के नाम का एलान कर दिया है। दिल्ली ने अक्षर पटेल को यह जिम्मेदारी सौंपी है जो 2019 से इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं। कप्तान की दौड़ में केएल राहुल का नाम भी शामिल था, लेकिन टीम ने अक्षर को कमान सौंपने का फैसला किया है। आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है।