नई दिल्ली। इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और प्लानिग स्नातक प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 में सम्मिलित लाखों उम्मीदवारों के लिए आज यानी शनिवार, 29 अप्रैल की तारीख निर्णायक हो गई है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) 2023 के अप्रैल में आयोजित दूसरे सत्र के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। एजेंसी द्वारा जेईई मेन रिजल्ट 2023 की तारीख का औपचारिक एलान नहीं किया गया था। हालांकि, एनटीए जेईई मेन रिजल्ट 2023 की घोषणा अब कर दी गई है। ऐसे में उम्मीदवार अपना परिणाम, स्कोर कार्ड और रैंक आधिकारिक परीक्षा पोर्टल, jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं।
छात्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntaresults.nic.in पर जाएं और मांगी गई जानकारी दर्ज करके अपना रिजल्ट और स्कोर चेक करें।