जंतर- मंतर पर दोबारा धरने पर बैठे पहलवान, केन्द्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

Wrestlers Protest Wrestlers sitting on dharna again in Jantar Mantar

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और ओलंपियन पहलवानों का विवाद दोबारा तूल पकड़ता दिख रहा है। पहलवान रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचकर वहां पर दोबारा से धरने पर बैठ गये हैं। पहलवानों का आरोप है कि सरकार ने उनके साथ धोखा किया है, एक महीने में कार्रवाई का भरोसा दिया गया था लेकिन अब तीन महीने बाद भी जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है। साथ ही कहा कि सरकार ने पहलवानों को जो आश्वासन दिया था वह झूठा निकला। सरकार ने पहलवानों के साथ धोखा किया है। 


धरना खत्म करवाते समय एक महीने में जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की बात कही गई थी। हम कई बार सरकार को चेतावनी दे चुके हैं, लेकिन सरकार ने जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की।