रायपुर के कारोबारी को आतंकियों ने मारी गोली, हालत गंभीर, पत्नी और 2 बच्चों के साथ गए थे घूमने, परिजन जम्मू-कश्मीर रवाना

रायपुर । जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया को भी गोली लगी है। बिजनेसमैन की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल के परिजन और दोस्त फ्लाइट से जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हुए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक कारोबारी दिनेश मिरानिया अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ मिनी स्विट्जरलैंड गर्मी की छुट्टियां मनाने गए थे। उनके रायपुर स्थित निवास में कोई नहीं है। फिलहाल जम्मू कश्मीर के स्थानीय प्रशासन ने घायल के नाम की पुष्टि नहीं की है।

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकियों ने पर्यटकों पर फायरिंग कर दी। हमले में दो टूरिस्ट की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने टूरिस्ट्स से नाम पूछा, इसके बाद उसके सिर में गोली मार दी। फायरिंग करते हुए भाग निकले। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है।

अधिकारियों के मुताबिक, घटना बैसरन घाटी में हुई, इसमें 8 लोग घायल भी हुए हैं। इनमें कुछ स्थानीय भी हैं। हालांकि न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक घायलों की संख्या 20 है। न्यूज एजेंसी PTI को एक अफसर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मरने वालों की संख्या 20 से ज्यादा हो सकती है।

घायलों के नाम

1. विनो भट्ट, गुजरात 2. एस बालचंद्रू, महाराष्ट्र 3. अभिजवन राव, कर्नाटक 4. संतरू, तमिलनाडु 5. साहसी कुमारी, उड़ीसा 6. डॉ. परमेश्वर 7. माणिक पाटिल 8. रिनो पांडे