रायपुर। मौसम विभाग ने अगले 18 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है. इसमें प्रदेश के 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 8 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, ओला वृष्टि होने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
ऑरेंज अलर्ट वाले जिले
कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, सुकमा, बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
यलो अलर्ट वाले जिले
बिलासपुर, पेंड्रा, मुंगेली, कबीरधाम, रायगढ़, कोरबा, कांकेर और कोंडागांव के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये सावधानियां बरतने की जरुरत
- मौसम विभाग ने इसके साथ ही संभावित प्रभाव की जानकारी दी है. जिसके मुताबिक घांस-फूस की झोपड़ियों और एसबेस्टस की छत वाले घरों को नुकसान पहुंचने की संभावना है.
- आधी-अधूरी धातु की चादर भी उड़ सकती है.
- पेड़ों के नीचे आश्रय ना लें.
- गड़गड़ाहट सुनने के बाद टीघर में जाएं या सुरक्षित पक्के आश्रयों की तलाश करें. अगर कोई आश्रय उपलब्ध नहीं है तो तुरंत उकड़ू बैठ जाएं.
- खराब मौसम के दौरान बिजली उपकरणों का इस्तेमाल ना करें.
- बिजली की लाइनों से दूर रहें.