रायपुर। अंडरब्रिज के काम की वजह से रविवार को कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. कुछ ट्रेनें रद्द होंगी, तो कुछ देरी से चलेंगी, वहीं कुछ ट्रेनें बीच में ही समाप्त हो सकती हैं. आप भी जान लीजिए आज कौन-कौन सी गाड़ियां रद्द रहेंगी.
रद्द होने वाली गाड़ियां-
23 अप्रैल रायपुर और दुर्ग से चलने वाली 08701/08702, 08703/08704, रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.
देरी से रवाना होने वाली गाडियां
23 अप्रैल, 2023 को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी.
23 अप्रैल को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस 01 घंटे 15 मिनिट देरी से रवाना होगी.
बीच में समाप्त होने वाली गाडियां
23 अप्रैल को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग में समाप्त होगी.
23 अप्रैल को रायपुर से छूटने वाली 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग से ही डोंगरगढ़ के लिए रवाना होगी.
23 अप्रैल को झारसुगुड़ा से छूटने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशल को बिलासपुर में समाप्त होगी.