जशपुर। पत्थलगांव थाना क्षेत्र में आज पाकरगांव-तमता मुख्य मार्ग पर बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकारा गई. इस हादसे में चालक छात्र कृपानंद चौहान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य छात्र घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों छात्र एक बाइक से हाईस्कूल परीक्षा देने गए थे. परीक्षा देकर तीनों घर लौट रहे थे, इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकाराई. इस हादसे में कृपानंद चौहान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य छात्र घायल हैं, जिसका इलाज चल रहा. पत्थलगांव थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.