छत्तीसगढ़ः बंद के दौरान आगजनी, ब्लास्ट, उग्र भीड़ ने मकान जलाया, बाल-बाल बचे IG

रायपुर। बेमेतरा में हिंसक घटना और एक युवक की हत्या के विरोध में आज छत्तीसगढ़ बंद किया गया है। बंद के दौरान जिस बिरनपुर गांव में घटना हुई थी, वहां उग्र हुई भीड़ ने एक मकान को आग लगा दी। इस दौरान मकान के भीतर ब्लास्ट हो गया। तोड़फोड़ करने पर उतारू भीड़ को संभालने के लिए दुर्ग रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा सहित कई पुलिस अफसर-जवान यहां थे। इसी समय ब्लास्ट हुआ। आईजी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने उपद्रवियों को भगाया. वहीं घर में रखे गैस सिलेंडर भी फ़ट गए हैं. वहीं पुलिस की मौजूदगी में फ़ायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाने में सफलता मिली। फिलहाल किसी के घायल होने की जानकारी नहीं आई है।

गांव में 800 जवानों की तैनाती

बिरनपुर में हुई घटना के बाद बेमेतरा जिला पुलिस हाई अलर्ट पर है. बिरनपुर गांव में 5 जिलों से 800 जवानों की तैनाती की गई है. गांव पहुंचने से 10 किलोमीटर पहले पुलिस ने बैरिकेट्स लगा दिए हैं.

छत्तीसगढ़ बंद पर अपडेट्स:-

  • रायपुर के जयस्तंभ चौक पर करीब एक घंटे तक चक्का जाम रहा। इसके बाद भुवनेश्वर साहू को श्रद्धांजलि देकर चक्का जाम खत्म कर दिया गया है। दुकानें फिलहाल बंद हैं।
  • भिलाई में नेशनल हाईवे जाम गया किया, और हिंसक घटना के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई। पावर हाउस में फल मंडी को भी बंद कराया गया।
  • बेमेतरा में VHP,बजरंग दल, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर सभी दुकानों को बंद करा दिया। बिरनपुर गांव की ओर जाने वाले सभी रास्तों को 10 किलोमीटर पहले से बंद कर दिया गया है।
  • जगदलपुर शहर, दंतेवाड़ा, बीजापुर भी बंद है। VHP के कार्यकर्ताओं ने रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे 30 पर चक्काजाम किया है। यात्री बसें भी नहीं चल रही है।
  • रायपुर के शंकर नगर, मालवीय रोड, गोल बाजार जैसे इलाके में बाइक पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोग दुकानें बंद कराने निकले हुए हैं।
  • राजधानी रायपुर में सुबह से मार्केट बंद है दोपहर बाद तय होगा कि, दुकानें खुलेंगी या नहीं।
  • मनेंद्रगढ़ में छत्तीसगढ़ बंद को समर्थन नहीं मिला है। बाजार में सभी तरह की दुकानें खुली हैं। हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात है।
  • कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, पखांजूर समेत जिले भर में बंद का असर देखने को मिला। तमाम हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सुबह से ही दुकानें बंद कराने सड़कों पर उतरे हैं। 
  • बिलासपुर में बंद का अभी असर नहीं दिख रहा है। शहर में सभी स्कूल कॉलेज और पेट्रोल पंप खुले हैं। अधिकांश दुकानें भी खुली हैं। VHP के पदाधिकारियों ने बंद करने की अपील की है।
  • रायपुर में अधिकांश पेट्रोल पंप को बंद रखा गया है। बीजेपी नेता पुरंदर मिश्रा का पेट्रोल पंप खुला मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की है।
  • रायपुर में अधिकांश पेट्रोल पंप को बंद रखा गया है। बीजेपी नेता पुरंदर मिश्रा का पेट्रोल पंप खुला मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की है।
  • छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव आज बेमेतरा जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। 
  • परीक्षाओं को ध्यान में रखकर स्कूल-कॉलेज को बंद नहीं कराया जाएगा। लेकिन राजधानी की कुछ स्कूलों में छुट्‌टी दे दी गई है।
  • प्रदर्शनकारी शहर की दुकानों ऑफिस, शॉपिंग मॉल और बाजार को बंद करा रहे हैं।
  • सूरजपुर जिले में भी बंद का खासा असर देखने को मिल रहा है, शहर की लगभग सभी दुकानें बंद हैं।