छत्तीसगढ़ः 2 कार के बीच जोरदार भिड़ंत, उड़े परखच्चे, एक की मौत, 6 से अधिक घायल

बालोद। नेशनल हाईवे 30 पर जगतरा मंदिर के पास शुक्रवार देर शाम दो कार आपस में टकरा गईं। इस हादसे में कार में सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक चालक था, जो लखनपुरी का रहने वाला था। वहीं 6 वर्षीय बालक सहित 6 से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुरुर पुलिस के मुताबिक मृतक और घायलों के नाम अभी सामने नहीं आ पाए हैं। इसलिए आगे की छानबीन धमतरी पुलिस और पुरुर पुलिस संयुक्त रूप से कर रही है। देर शाम की घटना होने के कारण पुलिस भी ज्यादा पूछताछ नहीं कर पाई है।

बताया जा रहा है कि एक कार रायपुर डंगनिया की और एक कार कांकेर जिले के लखनपुरी की है। मृतक चालक लखनपुरी का रहने वाले था। बताया जा रहा है कि लखनपुरी की कार क्रमांक सीजी 19 बीडी 4011 रायपुर से लखनपुरी की ओर जा रही थी दूसरी ओर रायपुर डंगनिया से कार क्रमांक सीजी 04 केवी 8622 में सवार लोग जगदलपुर की ओर आ रहे थे। दोनों कार की स्पीड काफी तेज थी। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों कार के सामने की परखच्चे उड़ गए।