छत्तीसगढ़ः प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने नर्सिंग होम पर लगाया लापरवाही का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां रश्मि नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और नर्सिंग होम पर लापरवाही का आरोप लगाया है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार जिला चिकित्सालय से डॉक्टर के कहने पर प्रसव कराने रश्मि नर्सिंग होम पहुंचे थे. बीते 4 अप्रैल से मृतिका पूजा का रश्मि नर्सिंग होम में इलाज चल रहा था. इस दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई. परिजनों ने नर्सिंग होम पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में पहुंचकर की है. मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.