बालोद। जिले के पुरुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पति का गैर महिला से संबंध होने की बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि पति ने पत्नी की साड़ी से उसका गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. यह मामला बोरिदकला गांव का है.
हैवान पति ने जरा भी पत्नी पर रहम नहीं किया और गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी. हत्यारे पति के भाई ने रात 2 बजे थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की. इसके बाद मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने हत्यारे पति सुरेश ढीमर पिता बोधी राम ढीमर उम्र 28 वर्ष ग्राम बोरीदकला को गिरफ्तार कर लिया है.