कोरबा। रेत परिवहन में लगे एक ट्रैक्टर के चालक की लापरवाही से 3 वर्ष के मासूम चिराग तांती और उसके दादा डी शिंदे की दर्दनाक मौत से सीतामढ़ी व श्री राम जानकी मंदिर स्टेशन रोड के रहवासियों में शोक मिश्रित आक्रोश व्याप्त हो गया है। हादसे से नाराज लोगों ने सीतामढ़ी चौक पर चक्का जाम कर दिया है।
यहाँ के रहवासियों द्वारा कार्रवाई सहित अन्य मांग की जा रही है। मौके पर पुलिस के अधिकारी और जवान तैनात हैं। अधिकारियों द्वारा चक्काजाम कर रहे लोगों एवं पीड़ित परिवार को समझाईश देने की कोशिश की जा रही है।