रायगढ़: पति-पत्नी की मिली लाश, महिला की गला दबाने से मौत, पति फांसी के फंदे पर लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस

महिला की गला दबाने से मौत, पति फांसी के फंदे पर लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस|रायगढ़,Raigarh - Dainik Bhaskar

पति पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूल गया

रायगढ़ । रायगढ़ में पति-पत्नी की लाश जंगल के पास मिली है। आशंका जताई जा रही है कि पति ने पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या की और फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि, अभी तक घटना के पीछे की असली वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि दोनों ग्राम घरघोड़ी के रहने वाले हैं। मृतकों की पहचान दीपक यादव और उनकी पत्नी लक्ष्मी यादव के रूप में हुई है। फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले में आगे की जांच कर रही है।

जमीन पर महिला की लाश मिली, जिसकी गला दबाने से मौत की आशंका की जा रही - Dainik Bhaskar