कोरबाः राखड़ लोड वाहन ने बाइक सवार दंपति को लिया चपेट में, पत्नी की मौत; लोगों ने किया चक्काजाम


कोरबा। रिसदी रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक राखड़ लोड हाईवा वाहन ने ओवरटेक करने के चक्कर में एक बाइक सवार दंपति को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक पर सवार पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और पति भी घायल हो गया है। दुर्घटना के बाद हाईवा चालक वाहन समेत फरार बताया जा रहा है। दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है तथा मामले में जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है।


घटनास्थल पर आक्रोशित स्थानीय लोगों ने चक्काजाम कर दिया है। जिसके कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। यहां लोग भारी वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने की मांग कर रहे हैं।