मुंबई। बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान आज-कल अपनी रील और रियल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। एक तरफ उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज होने वाली है। वहीं, दूसरी तरफ भाईजान को धमकी भरे ई-मेल मिल रहे हैं। दरअसल, पिछले दिनों एक खबर आई थी कि बॉलीवुड के ‘दबंग’ खान को जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्हें धमकी देने वाला अब पुलिस की गिरफ्त में आ गया है और अब खबर है कि मुंबई कोर्ट ने आरोपी धाकड़ राम को पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।
धाकड़ राम को पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के पास कुछ दिनों पहले ही जान से मारने की धमकी मिली थी। उनके पर्सनल असिस्टेंट के पास यह धमकी भरा मेल भेजा गया था। इस मामले की गंभीरता समझते हुए इस मामले में बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस भी हुआ था। अब पुलिस की लंबी छानबीन के बाद बांद्रा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर के साथ धाकड़ राम को अरेस्ट कर लिया था, जिसके बाद उससे पूछताछ भी की गई है।
मुंबई पुलिस ने धाकड़ राम को अरेस्ट करने के बाद कोर्ट में किया पेश
मुंबई पुलिस ने आरोपी धाकड़ राम को अरेस्ट करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया है। अब मुंबई कोर्ट ने आरोपी धाकड़ राम को तीन अप्रैल तक की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी धाकड़ राजस्थान का रहने वाला है। इस केस के बाद राजस्थान पुलिस ने उसे तुरंत अपनी कस्टडी में लिया था। जोधपुर के एसएचओ ने बताया कि बांद्रा में शिकायत दर्ज कराने और जांच के बाद ये मालूम हुआ कि ईमेल जोधपुर से भेजा गया था।
ईद के मौके पर रिलीज होगी यह फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान इस समय अपनी आगामी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर काफी चर्चा में चल रहे हैं। यह फिल्म 21 अप्रैल को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान के अलावा शहनाज गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम आदि मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।