कोरबाः संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मड़वारानी पहाड़ मंदिर के पुजारी की मौत, नहाते समय गश खाकर गिरा; जांच में जुटी पुलिस

कोरबा। मड़वारानी पहाड़ मंदिर के पुजारी की अचानक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पुजारी सुबह नहाते समय अचानक गश खाकर गिर पड़ा। पुजारी को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही के उपरांत शव को परिजनों सुपुर्द कर दिया है। पुजारी की मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हो सकेगा।
मिली जानकारी के अनुसार उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़वारानी पहाड़ स्थित मंदिर में ग्राम झींका निवासी मंगल सिंह कंवर 55 वर्ष पिता स्वर्गीय बिहारीलाल पुजारी का कार्य करता था। सुबह रोज की तरह लगभग 7 बजे मंदिर के समीप ही नहा रहा था। इसी दौरान वह अचानक गश खाकर गिर पड़ा। उसे आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई उपरांत शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मंगल सिंह कंवर की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि पुजारी की मौत कैसे हुई है।