कोरबा। कोरबा सहित समूचे छत्तीसगढ़ में चांद देखे जाने की कोई तस्दीक नही है।रमजान उल मुबारक का चांद बुधवार को नहीं दिखाई दिया। पहला रोजा अब शुक्रवार को रखा जाएगा।
सुन्नी मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मो आरिफ खान कार्यवाहक सदर मो रफ़ीक मेमन एवं हाकिम खान ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरबा सहित छत्तीसगढ़ के रायपुर,बिलासपुर कोंडागांव,जशपुर सहित अन्य शहरों में चांद के मुताल्लिक जिम्मेदार अफरात से रफ्ता कायम किया गया।मालूम हुआ कि छत्तीसगढ़ के किसी भी शहर में चांद की कोई तस्दीक नही हुई है इसलिए कोरबा में कल 30 सा चांद होगा और कल से तमाम मस्जिदों में तरावीह की नमाजें अदा की जाएगी ।