कोरबा। एसईसीएल की कुसमुंडा खदान में हो रही कोयला, डीजल और कबाड़ चोरी पर रोक लगाने की मांग को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन ने जीएम कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।
श्रमिक संगठनों का आरोप है कि रात के अंधेरे में अपराधी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिससे कर्मचारियों की जान को खतरा बना रहता है। मार्च के महीने में ही दो घटनाओं के दौरान चोरों ने फाटक को तोड़कर कर्मचारियों को वाहन से कुचलने का प्रयास किया। इतना ही नहीं एक डोजर ऑपरेटर के साथ मारपीट कर उसका मोबाईल भी छीन लिया गया। लगातार हो रही घटनाओं के बाद भी कार्रवाई न होना समझ से परे है।