कोरबा।SECL गेवरा कोल माइंस के कोल स्टॉक में भीषण आग लगी हुई है जो धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है। गेवरा के आनंद वाटिका कोल स्टॉक में लगी आग का विकराल रूप देख कर भी प्रबंधन हाथ पर हाथ धरे बैठा है।
सूत्र बताते हैं कि एसईसीएल के अधिकारी इस आग पर काबू पाने का प्रयास इसलिए नहीं कर रहे हैं क्योंकि उन्हें आग के कारण अनियमितता करने का अवसर प्राप्त हो जाता है। इससे कोल इंडिया को भारी नुकसान होता है, लेकिन इससे भी अधिकारियों को अपना सीआर बेहतर प्रदर्शित करने का अवसर मिल जाता है।