छत्तीसगढ़ः कुएं में मिला छह साल के बच्चे का शव, निकला था ट्यूशन से घर जाने के लिए, उसके बाद हो गया लापता

मयंक साहू (फाइल फोटो)

रायपुर। राजधानी में छह साल के बच्चे का मंगलवार सुबह कुएं में शव मिला है। बच्चा एक दिन पहले सोमवार शाम को ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था। वहां से घर के लिए निकला, लेकिन पहुंचा ही नहीं। अगले दिन बच्चे की मौत का पता चला। पुलिस ने शव को कुएं से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला गंज थाना क्षेत्र का है। 

 

जानकारी के मुताबिक, फाफाडीह एक्सप्रेस वे रोड, साहू बाड़ा निवासी सरजू राम साहू का छह साल का बेटा मयंक सोमवार शाम करीब 4 बजे ट्यूशन पढ़ने के लिए मोहल्ले के ही एक टीचर के घर गया था। इसके बाद वहां से घर जाने निकला, लेकिन पहुंचा ही नहीं। देर शाम तक मयंक घर नहीं आया तो परिजनों ने तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। अगले दिन सुबह कुएं में परिजनों ने उसका शव देखा।  

मयंक के ट्यूशन टीचर ने पुलिस को बताया कि उसने घर से चाय-बिस्किट खाकर आने की बात कही थी। इस पर उसे जाने दिया, लेकिन फिर वह नहीं लौटा। इस पर उन्हें लगा कि घर पर ही रुक गया होगा। देर शाम जब परिजन मयंक को तलाश करते हुए आए तो पता चला कि वह घर भी नहीं पहुंचा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।