नईदिल्ली : जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने फिर गोलीबारी की है. जम्म कश्मीर पुलिस ने बताया कि पुलवामा में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित संजय शर्मा को निशाना बनाया है. उन्होंने बताया कि गोली लगने के बाद वो गिर पड़े. घायल हालत में उनको अस्पताल ले जा रहे थे उसी दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. संजय शर्मा बैंक में गार्ड था. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आचन के काशीनाथ शर्मा के पुत्र संजय शर्मा पर आतंकवादियों ने उस समय गोलीबारी की जब वह स्थानीय बाजार जा रहे थे. घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और बाद में उसने दम तोड़ दिया. अधिकारी ने बताया कि पेशे से वह बैंक सुरक्षा गार्ड था. इस बीच, उन्होंने कहा, हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. पुलिस ने एक बयान में कहा कि आतंकवादियों ने स्थानीय बाजार जाते समय संजय शर्मा पुत्र काशीनाथ शर्मा निवासी अचन पुलवामा नाम के एक नागरिक पर गोलीबारी की,”उन्हें अस्पताल ले जाया गया, हालांकि उन्होंने दम तोड़ दिया.