बिलासपुर। कानन पेंडारी जू में एक युवक शेर के केज में ही कूद गया। वह जू में घूमने पहुंचा था। इस बीच वह केज के अंदर चला गया। राहत की बात ये रही कि शेर उस दौरान दूर बैठा था। कर्मचारियों की नजर भी पड़ गई। जिसके चलते युवक की जान बच गई है।
यह पूरी घटना शनिवार दोपहर की है। उस समय कुंतल भीमटे नाम का युवक जू के अंदर आया। कई और लोग भी जू में घूमने पहुंचे थे। धूमते-घूमते कुंतल अचानक शेर के केज के जाली के सहारे अंदर कूद गया। इसी दौरान कर्मचारियों की नजर युवक पर पड़ गई।
शेर भी केज में दूसरी तरफ बैठा था। ऐसे में कर्मचारी तुरंत शेर को दूसरी तरफ ले गए। इसके बाद युवक को किसी तरह वहां से बाहर निकाला गया। तब जाकर लोगों ने भी राहत की सांस ली। बताया गया कि युवक बीमार था। इसलिए उसने ऐसा किया है। युवक को अचानक केज के अंदर कूदता देख आस-पास के लोग भी डर गए थे।
घटना के बाद कानन पेंडारी प्रबंधन ने युवक पर 10 हजार का जुर्माना लगाया है । जुर्माने के बाद युवक को उसके पिता के हवाले कर दिया गया है। प्रबंधन ने किसी भी हाल में लोगों से ऐसा नहीं करने की अपील की है।