दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई है. सीआरपीएफ के एक जवान ने अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है.
बताया जा रहा है कि बारसूर स्थित 195 हेड क्वार्टर पर जवान पदस्थ था. आत्महत्या करने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है. जवान गुनीद दास शनिवार को ही अपने ग्रह ग्राम से छुट्टी से लौटा था.
बताया जा रहा है कि मृतक जवान असम का रहने वाला था. दंतेवाड़ा एडिशनल एसपी आरके बर्मन ने पुष्टि की है. बारसूर से रायपुर एअरलिफ्ट करते समय रास्ते में ही जवान ने दम तोड़ दिया. बारसूर थाना क्षेत्र का मामला है.