छत्तीसगढ़ः हाइवा के पीछे जा घुसी कार, हादसे में एलआइसी एजेंट की मौत, पत्नी का इलाज जारी

रायपुर। राजधानी के राखी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घायल पत्नी का इलाज आंबेडकर अस्ताल में जारी है। हादसा निमोरा के पास हुआ जहां हाइवा के पीछे कार जा घुसी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक एलआइसी में एजेंट का काम करता था।

थाने से मिली जानकारी के अनुसार निमोरा के पास हाइवा के पीछे जाकर घुस जाने से गरियाबंद निवासी जयप्रकाश पात्र उम्र करीब 45 वर्ष की मृत्यु हो गई है। नाक और सिर पर गंभीर चोट आने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सीएससी अभनपुर रवाना किया गया है। घटना में मृतक की पत्नी घायल है जिसे उपचार के लिए आंबेडकर अस्पताल लाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह तकरीबन नौ बजे निमोरा के पास हाइवा के पीछे कार जा घुसी। हादसे में जयप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना डायल-112 को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल रवाना किया। वहीं मृतक के शव को पास के सीएससी सेंटर भेज दिया गया। 

हाइवा जब्त, चालक फरार :

राखी थाना प्रभारी लक्ष्मी जायसवाल ने बताया कि सड़क हादसे में मौके पर ही एक की मौत हो गई। मृतक एलआइसी एजेंट का काम करता था। गरियाबंद से रायपुर आ रहे थे। मृतक निमोरा के पास हादसा हुआ है। हाइवा में पीछे से कार घुस गई। मृतक की पत्नी घायल है। जिसका इलाज जारी है। हाइवा चालक फरार हो गया है। उसकी तलाश जारी है।