IND vs PAK: जेमिमा ने विराट के अंदाज में पाकिस्तान को धोया, एक-एक शॉट कॉपी किया, आईसीसी ने शेयर किया वीडियो

विराट कोहली और जेमिमा रोड्रिग्ज

केपटाउन। महिला टी20 विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को हराकर विजयी आगाज किया है। 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शानदार खेल दिखाया और सात विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्ज और ऋचा घोष ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर 19 ओवर में ही भारत को जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम के लिए अगले दौर की राह आसान हो गई है। 

इस मैच में जेमिमा रोड्रिग्ज ने 38 गेंद में नाबाद 53 रन बनाए। उनकी पारी में आठ चौके शामिल थे। उन्होंने चौके के साथ ही टीम इंडिया को छह गेंद रहते जीत दिलाई। जेमिमा की इस पारी ने फैंस को विराट कोहली की नाबाद 82 रन की पारी याद दिला दी। विराट की इस पारी के चलते भारत ने टी20 विश्व कप 2022 के पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था। 

https://www.instagram.com/reel/Colb4psuTdT/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

विराट के अंदाज में खेली जेमिमा
महिला विश्व कप के पहले मैच में जेमिमा ने विराट कोहली के अंदाज में बल्लेबाजी की। वह कोहली की तरह ही तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आईं और मैच जिताकर ही वापस लौंटीं। जेमिमा जब बल्लेबाजी के लिए आई थीं, तब भारत का स्कोर एक विकेट पर 38 रन था। इसके बाद उन्होंने एक छोर संभाला और कोहली की तरह ही भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने विराट की मेलबर्न वाली पारी से कई शॉट भी कॉपी किए। अंत में उन्हें ऋचा घोष का साथ मिला, जिन्होंने 20 गेंद में 31 रन बनाए। वहीं, कोहली को हार्दिक का साथ मिला था। अंत में भारत को मैच जिताने के बाद जेमिमा के जश्न मनाने का अंदाज भी कोहली की तरह ही था। 

आईसीसी ने भी दोनों खिलाड़ियों का वीडियो शेयर कर दिखाया की विराट कोहली और जेमिमा रोड्र्गज की पारी में कितनी समानता थी। 

मैच में क्या हुआ?
इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 149 रन बनाए। खराब शुरुआत से उबरते हुए पाकिस्तान ने अंत के ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की। कप्तान बिस्माह मारूफ ने 55 गेंद में नाबाद 68 रन बनाए। उनकी पारी में सात चौके शामिल थे। वहीं, आयशा नसीम ने 25 गेंदों में नाबाद 43 रन जड़ दिए। उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए। भारत के लिए राधा यादव ने दो विकेट लिए। वहीं, दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर को एक-एक विकेट मिला। 

150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत भी कुछ खास नहीं थी। सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया 20 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हो गईं। इस समय भारत का स्कोर 38 रन था। इसके बाद शेफाली भी 25 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हो गईं। कप्तान हरमनप्रीत भी 12 गेंद में 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं, लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई जेमिमी रोड्रिग्ज एक छोर पर जमी रहीं और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटीं। जेमिमा ने 38 गेंद में आठ चौकों की मदद से नाबाद 53 रन बनाए। 

13.3 ओवर में 93 रन पर कप्तान हरमनप्रीत सहित तीन विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम संघर्ष कर रही थी, लेकिन ऋचा घोष ने इसके बाद पारी संभाली। उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्ज के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। ऋचा ने 20 गेंद में नाबाद 51 रन बनाए। उनकी पारी में पांच चौके शामिल थे। ऋचा और जेमिमा ने मिलकर 19 ओवर में ही भारत का स्कोर 151 रन पहुंचा दिया और टीम इंडिया ने आसानी से मैच अपने नाम किया।