छत्तीसगढ़ः रेंजर ने जहर खाकर की आत्महत्या, रायपुर ले जाते वक्त रास्ते में हुई मौत; कारण का पता नहीं

रेंजर कृष्णा इरघट। - Dainik Bhaskar

कांकेर। जिले में रेंजर कृष्णा इरघट ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार को रायपुर ले जाते वक्त रास्ते में उनकी मौत हो गई। कोरर वन परिक्षेत्र में पदस्थ रेंजर कृष्णा इरघट ने गुरुवार को अपने शासकीय आवास में अज्ञात कारणों से जहर खा लिया था। उन्हें इलाज़ के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर रेफर किया गया था, लेकिन राजधानी पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

फिलहाल आत्महत्या की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है। वन विभाग के आला अधिकारियों ने मामले में जांच की बात कही है। कांकेर जिला अस्पताल में जब रेंजर को इलाज के लिए लाया गया, तब वन विभाग के सीसीएफ, डीएफओ आलोक वाजपेयी समेत अन्य रेंजर भी वहां पहुंचे। रात में उनकी स्थिति में सुधार नहीं होने पर डॉक्टर्स ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया था, लेकिन धमतरी के पास उनकी मौत हो गई।

इस पूरे मामले में वन विभाग और पुलिस जांच की बात कह रही है। फिलहाल रेंजर की आत्महत्या करने का कारण साफ नहीं हो सका है। उनके शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपा गया है। गृहग्राम कापसी में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।