नागपुर। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला नागपुर के जामथा स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल जारी है और दूसरा सेशन चल रहा है।
रोहित शर्मा के शानदार शतक के चलते भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर बढ़त मिल चुकी है। 65 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 187 रन है। भारतीय टीम के पास 10 रन की बढ़त है। अब टीम इंडिया की कोशिश बड़ी बढ़त हासिल करने की होगी। रोहित के साथ जडेजा भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और गेंद के साथ कमाल करने के बाद बल्ले से भी योगदान दे रहे हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 9वां टेस्ट शतक जमाया है। वे बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं।
सूर्यकुमार यादव 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नॉथन लायन ने बोल्ड कर दिया। इससे पहले, विराट कोहली 12 रन, चेतेश्वर पुजारा 7 रन, रविचंद्रन अश्विन 23 रन और केएल राहुल 20 रन बनाकर आउट हुए।
डेब्यू मैच खेल रहे टॉड मर्फी ने चार विकेट चटकाए हैं। जबकि एक विकेट नॉथन लायन को मिला।
ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट
- पहला: केएल राहुल को टॉड मर्फी ने अपनी ही बॉल पर कैच किया।
- दूसरा : 41वें ओवर की पहली बॉल पर टॉड मर्फी ने अश्विन को LBW कर दिया।
- तीसरा : टॉड मर्फी ने पुजारा को स्कॉट बोलैंड के हाथों कैच कराया।
- चौथा : मर्फी ने विराट कोहली को एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया।
- पांचवां : नॉथन लायन ने सूर्या को बोल्ड कर दिया।
केएल राहुल 71 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए।
फोटोज में देखिए भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट के दूसरे दिन का रोमांच
अश्विन के LBW की अपील करते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी।
अश्विन को रन आउट करने का प्रयास करते एश्टन एगर।
अश्विन के आउट की अपील करते नॉथन लायन, हालांकि अंपायर ने उनकी अपील को नकार दिया।