कोरबा। जंगल-जंगल घूम रहा हाथियों का दल कोरबा शहर के नजदीक लगे इलाके में मौजूद है। जंगल के रास्ते चहल कदमी कर रहे हैं। हाथियों के लगभग 6 से 7 की संख्या में सर्वमंगला मंदिर के निकट ग्राम सोनपुरी, जटराज, पाली-पडनिया में रात में मौजूदगी रही। आज अलसुबह ये हाथी सड़क पार कर बरबसपुर से लगे भिलाई खुर्द में निर्माणाधीन रेलवे लाइन मार्ग पर नदी के आसपास देखे गए। अलसुबह इनके दल को ग्राम सोनपुरी- सर्वमङ्गला मार्ग पार करते लोगों ने देखा और वीडियो भी बनाया।
नगर पालिक निगम क्षेत्र से लगे इलाके में हाथियों को देखे जाने से लोगों में कौतूहल के साथ दहशत का भी आलम है। कोरबा-चांपा मार्ग पर शहर के नजदीक, भिलाईखुर्द, बरबसपुर हसदेव नदी में हाथियों ने डेरा डाला हुआ है। इलाक़ा कोरबा वन मंडल में शामिल है। सूचना मिलने के उपरांत एहतियात के तौर पर और आम लोगों को हाथियों के नजदीक जाने से रोकने के लिए उरगा पुलिस की टीम आसपास मौजूद है। लोगों को हिदायत दी जा रही है कि वह हाथियों के करीब बिल्कुल भी ना जाएं और ना ही सेल्फी लेने की कोशिश करें। भीड़ न बाधाएं और किसी तरह का शोर-शराबा भी ना करें। हाथी शांति प्रिय प्राणी है और अपने ही रास्ते से आता-जाता है। छेड़ने या शोर-शराबा करने से बिदकने की संभावना रहती है।