रायपुर। राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। विधानसभा रिंग रोड नंबर-3 में अचानक डीजल से भरे टैंकर वाहन में आग लग गई। इससे वहां पर हड़कंप मच गया। ड्राइवर जान बचाकर भाग निकला। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।
बताया जाता है कि जिस जगह पर आग लगी थी, वहां से कुछ ही दूरी पर पेट्रोल पंप था। समय रहते आग पर काबू पा लेने से बड़ा हादसा होने से टल गया। पुलिस और दमकल विभाग की टीम की वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया।
मंदिर हसौद थाना पुलिस के मुताबिक, वाहन के इंजन में आचनक शार्ट-सर्किट की वजह से आग लग गई। सामने का हिस्सा जैसे ही जलना शुरू हुआ। सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पंहुची। फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी गई। इसके बाद आग को बुझाया गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।