छत्तीसगढ़ः तीन मार्च को आएगा प्रदेश का बजट, एक मार्च से शुरू होगा सत्र, 24 मार्च तक 14 बैठकें प्रस्तावित

रायपुर। छत्तीसगढ़ का वार्षिक बजट तीन मार्च को पेश किया जाएगा। विधानसभा ने सोमवार को बजट सत्र की अधिसूचना जारी कर दी। यह सत्र एक मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलना है। इस दौरान 14 बैठकें प्रस्तावित हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस कार्यकाल का यह आखिरी पूर्ण बजट होगा।

बजट सत्र के कार्यक्रम के मुताबिक एक मार्च को सत्र की शुरुआत राज्यपाल अनुसूईया उइके के अभिभाषण से होगा। उसी दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन आएगा। बताया जा रहा है, दो मार्च को सरकार आर्थिक सर्वेक्षण लेकर आएगी। इसमें सरकार की वित्तीय स्थिति का ब्यौरा होगा। तीन मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार का वार्षिक बजट पेश कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस बार का बजट एक लाख 6 हजार करोड़ रुपए से अधिक का होने जा रहा है। चार और पांच मार्च को शनिवार-रविवार की वजह से अवकाश रहेगा। अगली बैठक सोमवार 6 मार्च को प्रस्तावित है। उसके बाद होली की छुट्‌टी हो जाएगी। यह अवकाश 7 से 12 मार्च तक चलना है। सोमवार 13 से शुक्रवार 17 मार्च तक फिर बैठकें होंगी। इस दौरान बजट प्रावधानों पर चर्चा होनी है। सरकार इसी बीच विधेयक लाने वाली है। 20 से 24 मार्च के बीच सत्र के अंतिम सप्ताह की बैठकें प्रस्तावित हैं। 2018 में सत्ता में आई भूपेश बघेल सरकार के इस कार्यकाल का यह अंतिम बजट सत्र होगा। इसके लिए सरकार और विपक्ष दोनों अपनी तैयारियां कर रहे हैं।