कोरबा।बीती रात दीपका थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरी के पास एक तेज रफ्तार कार सड़क से उतर कर किनारे स्थित घर की दीवार को तोड़ते हुए घर के भीतर जा घुसी। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना के बाद वाहन में फंसे लोगों को ग्रामीणों और 108 संजीवनी एक्सप्रेस के कर्मचारियों के सहयोग से बाहर निकालकर कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग एक ही परिवार के हैं और शादी समारोह में शामिल होने के बाद ग्राम डोंगरी स्थित अपने घर लौट रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। हादसे में मारे गए व्यक्ति का नाम दशरथ कुमार है जबकि घायलों के नाम सुदेश तिर्की व अन्य हैं।