कोरबा। कोरबा जिले में उरगा के बाद अब चैतमा के पास बाइक सवार दंपती को भारी वाहन ने ठोकर मार दी। दुर्घटना में जहां पत्नी द्रोपती बाई की मौत हो गई वहीं पति झारसिंह कोर्राम गंभीर रुप से घायल हो गया है।उसे उपचार के लिए डायल 112 की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना कटघोरा-अंबिकापुर हाईवे पर ग्राम चैतमा के पास घटित हुई है। झारसिंह हरदीबाजार क्षेत्र के ग्राम अंडीकछार का निवासी है। वह अपनी पत्नी के साथ ग्राम रजकम्मा स्थित अपने ससुराल जा रहा था। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।