रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों में उपचुनाव के लिए गुरुवार को मतगणना जारी है। वहीं पंचायत चुनाव के लिए मतगणना हो चुकी है। अब केवल लिस्टिंग करके परिणाम घोषित किए जाने हैं। 9 जनवरी को त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकायों में उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था। सक्ती जिले के बाराद्वार नगर पंचायत वार्ड नंबर 7 के उपचुनाव का रिजल्ट आ गया है। यहां बीजेपी उम्मीदवार पंकज सांवड़िया 48 मतों से जीत गए हैं। उन्हें 186 वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार को 138 मत मिले। चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 22 से कांग्रेस प्रत्याशी ने 150 से अधिक मतों से जीत दर्ज की है।
कवर्धा नगर पालिका उपनिर्वाचन वार्ड क्रमांक 19 के नतीजे सामने आ गए हैं। यहां कांग्रेस प्रत्याशी श्रद्धा नामदेव विजयी रही हैं। उन्हें 649 वोट मिले हैं। वहीं बीजेपी की शैला ठाकुर को 369 मत मिले। कांग्रेस उम्मीदवार श्रद्धा नामदेव 280 मतों से जीत गई हैं। उगता सूरज की ममता पाली को 3 और दोपत्ती की सरिता ठाकुर के 47 मत प्राप्त हुए हैं।