कंझावला कांड में जान गंवाने वाली अंजलि के घर चोरी, परिजन बोले- निधि और पुलिस की साजिश

अंजलि के घर के बाहर परिजन और पुलिस

अंजलि के घर के बाहर परिजन और पुलिस – फोटो : एएनआई 

नई दिल्ली। दिल्ली के कंझावला कांड में कार की चपेट में आकर जान गंवाने वाली अंजलि की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। अंजलि के घर में चोरी का मामला सामने आया है। अंजलि के परिजनों ने मामले की चश्मदीद और पुलिस पर साजिश का आरोप लगाया है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिल्ली के कंझावला मामले में कथित तौर पर करन विहार स्थित अंजलि के घर चोरी की वारदात हुई है। रात में अंजिल के घर कोई नहीं था। एक पड़ोसी ने देखा कि घर के बाहर लगा बल्ब बंद है और घर का दरवाजा खुला है। इस पर पड़ोसी ने अंजलि के परिजनों को चोरी की वारदात की जानकारी दी।

परिजनों ने कहा कि पड़ोसियों ने चोरी के बारे में बताया था। घर से सामान गायब है। यह निधि की साजिश है। परिजन का आरोप है कि वह पकड़े जाने के डर से अपना सामान हमारे घर में रखवाना चाह रही है। पुलिस आठ दिन से हर जगह थी लेकिन कल ही क्यों नहीं थी?