
नई दिल्ली। यदि आप भी मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। मौजूदा रिचार्ज प्लान से ही आपकी जेब ढीली हो रही थी लेकिन अब और होने वाली है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि देश की सभी टेलीकॉम कंपनियां जल्द ही अपने रिचार्ज प्लान को महंगे करने की तैयारी कर रही हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया (Vi)इस साल के अंत तक एक बार फिर टैरिफ बढ़ोतरी का एलान कर सकते हैं।
2025 में टैरिफ बढ़ोतरी की संभावना
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन का विश्लेषण बताता है कि भारतीय टेलीकॉम कंपनियां दिसंबर 2025 तक टैरिफ में 10 से 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर सकती हैं। यह बीते छह वर्षों में चौथी बड़ी टैरिफ बढ़ोतरी हो सकती है। इससे पहले, जुलाई 2024 में कंपनियों ने टैरिफ में 25% तक की बढ़ोतरी की थी। बताया जा रहा है कि यह बढ़ोतरी नवंबर-दिसंबर 2025 के दौरान की जा सकती है। रिपोर्ट के अनुसार यह टैरिफ हाइक टेलीकॉम इंडस्ट्री की आय को बेहतर करने में प्रमुख उत्प्रेरक साबित हो सकती है।
भविष्य की आय और बाजार स्थिति
बर्नस्टीन का अनुमान है कि 2025 से 2027 के बीच एयरटेल और जिओ की राजस्व वृद्धि मध्यम से ऊंची रफ्तार पर रहेगी। इसका मुख्य कारण है नए ग्राहकों की संख्या में स्थिर वृद्धि और ARPU (एवरेज रेवेन्यू पर यूजर) में मजबूती। कंपनियां सिर्फ नए ग्राहक जोड़ने पर नहीं बल्कि मौजूदा ग्राहकों से अधिक रेवेन्यू निकालने की रणनीति पर काम कर रही हैं। कंपनियां चाहती हैं कि 2019-2025 जैसी आक्रामक बढ़ोतरी के बजाय एक स्थिर 10% CAGR (सालाना विकास दर) टारगेट किया जाए।