कोरबा। चंडीगढ़ से कोरबा पहुंचे एक युवक ने शुक्रवार को अपने हाथ की नस ब्लेड से काट ली। SECL मैदान के पास उसने खुद को घायल कर लिया। युवक का नाम प्रदीप है।खुदकुशी की कोशिश की वजह का खुलासा नहीं हो सका है।
प्रदीप ने बताया कि वह कोरबा घूमने के लिए आया हुआ था। वह स्टेडियम में परेशान सा बैठा हुआ था। अचानक से उसने अपने हाथों की नस काट ली। वहां मौजूद लोगों ने जैसे ही ये देखा डायल 112 को सूचना दी। युवक के पास एक बैग भी था, जिसमें एक लाख रुपए थे। युवक ने बताया कि उसके पास 2 मोबाइल फोन थे, जिसमें से एक मोबाइल गायब है।
मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। युवक के पास एक बैग था, जिसमें एक लाख रुपए और उसका मोबाइल था। इस मामले में जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रविन्द्र कुमार जनार्दन ने बताया कि अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर बयान दर्ज किया गया है। आशंका ये भी जताई जा रही है कि वो किसी लड़की से मिलने के लिए कोरबा आया हुआ था, लेकिन उस लड़की ने युवक से मिलने से मना कर दिया, जिसके बाद उसने खुदकुशी की कोशिश की।