
रायपुर । छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 9 ट्रेनें रद्द कर दी गई है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस 13 से 26 अप्रैल तक रद्द रहेगी। पहले यह ट्रेन 11 से 24 अप्रैल तक रद्द थी।
इसके साथ ही कई और ट्रेनें भी रद्द रहेंगी। जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस 19 अप्रैल को और पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस 16 अप्रैल को रद्द रहेगी। एलटीटी-पूरी एक्सप्रेस 13 अप्रैल को और पूरी-एलटीटी एक्सप्रेस 15 अप्रैल को नहीं चलेगी।
गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस 18 अप्रैल को और पूरी-गांधीधाम एक्सप्रेस 21 अप्रैल को रद्द रहेगी। इंदौर-पूरी एक्सप्रेस 15 और 22 अप्रैल को रद्द रहेगी। पूरी-इंदौर एक्सप्रेस 17 और 24 अप्रैल को नहीं चलेगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।
जानकारी के मुताबिक, रायगढ़-झारसुगड़ा सेक्शन में कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने का काम चल रहा है। खुर्दा रेल मंडल में भी निर्माण कार्य होगा।
मेरामण्डली-हिन्दोल रोड़ सेक्शन में तीसरी और चौथी रेलवे लाइन को मेरामण्डली स्टेशन से जोड़ा जाएगा। यह काम 15 से 24 अप्रैल के बीच होगा।