कोरबाः कड़ाके की ठंड में भी रात भर डटे रहे भू-विस्थापित, रोजगार की मांग को लेकर एसईसीएल के खिलाफ भू-विस्थापितों का प्रदर्शन जारी

कोरबा। रोजगार की मांग को लेकर एसईसीएल के खिलाफ भू-विस्थापितों का प्रदर्शन जारी है। कड़ाके की ठंड और शीतलहर चलने के बावजूद भू-विस्थापित आंदोलन पर डटे रहे और पूरी रात टेंट के नीचे प्रबंधन के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहे। प्रबंधन से वार्ता के सारे असफल होने के बाद भी वे मानिकपुर जीएम कार्यालय के सामने डटे हुए हैं।

कड़ाके की ठंड और शीतलहर भी भू-विस्थापितों के आंदोलन को नहीं डिगा सकी। रोजगार की मांग को लेकर आधा दर्जन गांव के भू-विस्थापित एसईसीएल के खिलाफ मानिकपुर जीएम कार्यालय के सामने डटे हुए हैं। पूरी रात आंदोलनकारियों ने टेंट के नीचे बिता दी लेकिन प्रबंधन मांगों को पूरा करने को लेकर गंभीर नजर नहीं आया। भू-विस्थापितों ने स्पष्ट रुप से कह दिया है,कि जब तक उन्हें रोजगार नहीं मिलता वे टस से मस नहीं होंगे। प्रदर्शन के दौरान असली और नकली भू-विस्थापितों का मुद्दा भी जमकर उछला।