रायपुर। नया रायपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे खड़ी एक कार को चेक करना पुलिसकर्मी को महंगा पड़ गया। पुलिस ने कार की चेकिंग की तो अंदर एक प्रेमी जोड़ा आपत्तिजनक हालत में मिला। पुलिसकर्मी ने जब प्रेमी जोड़े से पूछताछ की और समझाया तो प्रेमी भड़क उठा। इसके बाद गुस्से में पुलिसकर्मी को कार से कुचलने का प्रयास किया।
जैसे-तैसे पुलिसकर्मी ने भागकर अपनी जान बचाई और तेलीबांधा थाने पहुंचा। इधर, पुलिसकर्मी का पीछा करते हुए प्रेमी जोड़ा तेलीबांधा थाने पहुंच गया। पुलिसकर्मी का पीछा करने के दौरान गुस्से में प्रेमी जोड़ा ट्रैफिक नियमों को नजरअंदाज करते हुए कई सिग्नल को तोड़ते हुए तेलीबांधा थाना पहुंचा। इस दौरान तेलीबांधा थाना में प्रेमिका ने जमकर उत्पात मचाया। युवती ने पुलिस टीम से मारपीट की और गुस्से में मोबाइल भी तोड़ दिया। इतना ही नहीं युवती ने पुलिकर्मियों को झूठे आरोप लगा फंसाने की भी धमकी दी। देर रात तक थाने में युवती का यह हाई वोल्टेज ड्रामा घंटों चलता रहा।