20 हजार में 20 टुकड़े करने का सौदा, अब तक नहीं मिला रुबिका का सिर, SIT के हाथ में जांच

नईदिल्ली I झारखंड के साहिबगंज में युवती की हत्या मामले में कुछ नए इनपुट सामने आया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी पति ने उसकी हत्या के बाद शव के 20 से अधिक टुकड़े किए और इन टुकड़ों को ठिकाने लगाने के लिए बीस हजार रुपये में सौदा किया था. इस इनपुट के सामने आने के बाद पुलिस ने मामले जांच के लिए 12 सदस्य एसआईटी टीम का गठन किया है. एसआईटी ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम की मदद से मामले से जुड़े सबूत इकट्ठा करने में जुट गई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाएगी. इसके लिए कोर्ट में आवेदन किया जाएगा.

पुलिस ने अब तक इस मामले में युवती के पति दिलदार अंसारी, उसके माता-पिता भाई सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनसे पूछताछ में महिला के 18 अंगों को तो बरामद भी किया है. हालांकि अभी भी युवती का सिर के अलावा शरीर के कई अंग नहीं मिले हैं. इन अंगों की तलाश के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से लगातार कांबिंग कर रही है. संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने रविवार को इस वारदात में अब तक हुई कार्रवाई की समीक्षा की. कहा कि अब मामले की जांच एसआईटी कर रही है. उन्होंने एसआईटी को जल्द से जल्द मामले की जांच पूरी कर अदालत में चार्जशीट पेश करने को कहा है. साथ ही चार्जशीट पेश करने के साथ ही अदालत से फास्ट ट्रॉयल के लिए आग्रह पत्र भी दाखिल करने को निर्देश दिया है.

साहिबगंज एसपी के नेतृत्व में बनी एसआईटी

डीआईजी सुदर्शन मंडल ने बताया कि आदिवासी युवती की हत्या मामले की जांच के लिए गठित 12 सदस्य एसआईटी टीम का नेतृत्व साहिबगंज एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा को सौंपा गया है. यह टीम वैज्ञानिक और तकनीकी पक्ष जुटाने के लिए एफएसएल टीम से पूरा सहयोग लेगी. पुलिस का पूरा प्रयास मजबूत चार्जशीट तैयार करने का होगा. इससे मामले के ट्रॉयल और आरोपियों को सजा दिलाने में आसानी होगी.

प्रेम विवाह के चलते हुई वारदात

बता दें कि आदिवासी युवती रूबिका पहाड़िन की हत्या उसके ही पति दिलदार अंसारी ने की है. दिलदार ने रूबिका से प्रेम विवाह किया था, लेकिन उनका रिश्ता उनके परिवार वालों को मंजूर नहीं था. पुलिस के मुताबिक दिलदार अंसारी के मामा मैनुल अंसारी ने अपने पड़ोस में रहने वाले बस स्टैंड किरानी मो. मोइनुल अंसारी के साथ युवती की हत्या कर शव के टुकड़े करने और बाद में उसे ठिकाने लगाने के लिए 20 हजार रुपए में सौदा किया था.

डीआईजी ने किया मौका मुआयना

रविवार को घटना स्थल पर पहुंचे संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन मंडल और साहिबगंज एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा बोरियों थाना क्षेत्र के फाजिल टोला घटनास्थल पर पहुंचकर बस स्टैंड किरानी मोहम्मद मोइनुल अंसारी के घर के ऊपरी मंजिल और बाथरूम सहित अन्य कमरों का मुआयना किया. इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र से 200 मीटर दूर पर स्थित कमरे का भी निरीक्षण किया, जहां से देर रात एक बोरे में शव के कई टुकड़े मिले थे.