इंफेक्शन की वजह से सिर्फ दाल-चावल खाकर काम कर रहे शाहरुख खान, फैंस बोले- आप मजबूत हो पठान

नईदिल्ली I बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘पठान’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ‘बेशर्म रंग’ गाना रिलीज होने के बाद से ही अभिनेता की फिल्म का विरोध किया जा रहा है। वहीं, शनिवार को किंग खान ने 15 मिनट के लिए आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा था। इस दौरान अभिनेता ने अपने फैंस के सभी सवालों का जवाब दिया। वहीं, एक जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि इन दिनों वह सिर्फ दाल-चावल ही खा रहे हैं। लेकिन अब सवाल उठता है कि ऐसे क्यों है?

दरअसल, इन दिनों शाहरुख खान इंफेक्शन की वजह से परेशान चल रहे हैं और ऐसे में उन्हें एक डाइट फॉलो करनी पड़ रही है। एक फैन ने अभिनेता से उनकी खाने की आदत के बारे में सवाल किया था, ‘जिस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, इंफेक्शन के चलते इन दिनों तबीयत थोड़ी ठीक नहीं हैं इसलिए सिर्फ दाल-चावल खा रहा हूं।’

अभिनेता के इस ट्वीट पर एक फैन ने लिखा, ‘बहुत सारी चीजें चल रही हैं….इवेंट्स, शूटिंग शेड्यूल, ऐसे में प्लीज आप अपना और अपने खानपान का ख्याल रखना। और आप ठीक से रेस्ट लो। दुआ करूंगा कि आप जल्दी ठीक हो जाओ, आप सबसे मजबूत इंसान हो पठान।’ वहीं, एक अन्य ने लिखा, ‘अल्लाह आपकी हिफाजत करे।’ ऐसे ही कई फैंस अभिनेता के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

बता दें कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। कुछ दिनों पहले ही फिल्म का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज किया गया था, जिसके बाद से ही यह विवादों में घिर गई। गाने में पहनी गई दीपिका की बिकिनी के रंग पर बवाल मचा हुआ है। वहीं, इसको लेकर देशभर में कई जगह विरोध प्रदर्शन भी हो रहा है।