
रायपुर । छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में अगले 3 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आज राज्य के दक्षिणी और उत्तरी हिस्से के 19 जिलों में आंधी के साथ भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं बाकी बचे यानी सेंट्रल पार्ट में आने वाले जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
दरअसल, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण प्रदेश में बारिश और आंधी की स्थिति बन रही है। बारिश के चलते आज प्रदेश के औसतन तापमान में दो से चार डिग्री तक कमी आ सकती है। इसके बाद 22 मई को 22 जिलों में और 23 मई को 25 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है।
50-60 किमी की रफ्तार से हवा चलेगी
इस दौरान 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। पिछले 36 घंटे की बात करें तो प्रदेश के दो-तीन स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। इनमें मुख्य रूप से मरवाही, भैरमगढ़ में 30 मिमी, कापू में 20 मिमी और सिमगा ने 10 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
अब जानिए किस जिले में कितनी बारिश होगी
मौसम विभाग के मुताबिक आज 17 जिलों के एक से दो जगहों पर बारिश हो सकती है। वहीं बाकी बचे 16 जिलों के कई जगहों पर बारिश हो सकती है।
- इन जिलों में एक से दो जगहों में बारिश की संभावना मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, गौरेला-पेंड्रा-मारवाही, कोरबा, जांजगीर-चांपा, कोरिया, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, जशपुर, दुर्ग, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा।
- इन 16 जिलों के कई जगहों में बारिश की संभावना सूरजपुर, बलरामपुर, रायगढ़, सारंगढ़, बलौदा-बाजार, बेमेतरा, रायपुर, खैरागढ़, राजनांदगांव, बालोद, कोंडागांव, बस्तर, सुकमा, बीजापुर, मोहला-मानपुर, महासमुंद।
गरज-चमक, बिजली और ओला गिरने के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
- गड़गड़ाहट सुनने के बाद घर के अंदर जाएं या सुरक्षित पक्के आश्रय में रहें।
- अगर कोई आश्रय उपलब्ध नहीं है तो तुरंत उकड़ू बैठ जाएं।
- पेड़ों के नीचे न ठहरें।
- बिजली लाइन से दूर रहें।
- इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग न करें।