टीम इंडिया WTC के टॉप-2 में: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराया, भारत ने लगाई दो स्थान की छलांग

ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को दो दिन के अंदर हरा दिया। दूसरी ओर भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच बेहद आसानी से 188 रन से जीत लिया। इन दो नतीजों का भारत को जबरदस्त फायदा हुआ है और टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में आ गई है। अगर भारत यह पोजिशन बरकरार रखने में सफल होता है तो उसका फाइनल खेलना पक्का हो जाएगा।

सबसे पहले देखते हैं ताजा पॉइंट्स टेबल, फिर भारत की आगे की संभावना को समझते हैं…

चौथे नंबर पर थी टीम इंडिया
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व भारतीय टीम इस टेबल में चौथे स्थान पर थी। तब ऑस्ट्रेलिया पहले, साउथ अफ्रीका दूसरे और श्रीलंका टीम तीसरे नंबर पर थी। भारत और इन्हीं 3 टीमों के बीच फाइनल में पहुंचने की रेस चल रही है। बाकी टीमें फाइनल की होड़ से बाहर हो चुकी हैं।

बांग्लादेश पर जीत की बदौलत भारत तीसरे नंबर पर पहुंचा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया। इससे साउथ अफ्रीका तीसरे स्थान पर फिसल गया और भारत नंबर-2 हो गया।

भारत को अभी खेलने हैं पांच और मुकाबले
भारत भले ही नंबर-2 पर पहुंच गया है, लेकिन फाइनल में पहुंचने के लिए अभी टीम को अगले पांच मुकाबलों में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इन पांच मुकाबलों में से एक बांग्लादेश के खिलाफ होना है, वहीं चार टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।

साउथ अफ्रीका के चार टेस्ट बाकी
साउथ अफ्रीकी टीम को अभी चार टेस्ट मैच और खेलने हैं। इनमें से दो टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में होने हैं और दो टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ होंगे। साउथ अफ्रीकी टीम जितने मैच हारेगी, भारत को उतना फायदा होगा।

ऑस्ट्रेलिया का फाइनल खेलना लगभग तय
ऑस्ट्रेलिया की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 है। उसके 76% से ज्यादा पॉइंट्स हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया को अभी 6 टेस्ट खेलने हैं। दो साउथ अफ्रीका के खिलाफ और चार भारत के खिलाफ। कंगारू टीम अगर यहां से बहुत ज्यादा खराब न खेले तो उसका फाइनल खेलना लगभग पक्का है।

श्रीलंका के पास दो मैच
श्रीलंका को अभी दो टेस्ट खेलने हैं। ये दोनों टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी के मैदान पर होने हैं। अगर श्रीलंकाई टीम दोनों मुकाबले जीत भी लेती है तो भी उसके 61% के आसपास ही पॉइंट्स होंगे। ऐसे में भारतीय टीम आने वाले मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन कर आसानी से उससे आगे जा सकती है।