IND vs BAN Test: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह पर भारत, अब जीतने होंगे इतने मैच

नई दिल्ली। चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को 188 रन से हरा दिया। इस जीत से इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए एक कदम बढ़ा दिया है। अब उसे दूसरा टेस्ट मैच भी जीतना होगा साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच को भी जीतना होगा।

चटगांव में भारत ने पांचवे दिन बांग्लादेश को 324 रन पर ऑल आउट कर दिया। अक्षर पटेल ने इस मैच में 5 विकेट जबकि कुलदीप यादव ने 8 विकेट लिए, तेज गेंदबाज सिराज ने भी 4 विकेट झटके। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है और अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया है।

ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा 4-0 से

भारत को WTC 2023 फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए अपने पांच टेस्ट मैच जीतने होंगे, जिसका मतलब बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 से हर हाल में जीतना होगा। इंग्लैड के हाथों मिली हार से पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से बाहर हो गया है। इससे भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइलन में पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई है।

अभी चौथे स्थान पर है भारत

भारत 52.08% जीत प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है। भारत से आगे तीसरे स्थान पर श्रीलंका (53.33%), दूसरे पर दक्षिण अफ्रीका (60%) और पहले पर ऑस्ट्रेलिया (75%) है। जिसमें शीर्ष दो टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से है। अगर ऑस्ट्रेलिया उलट का शिकार नहीं हुआ तो भारत के चांस और भी बढ़ सकते हैं।