बालोद। डीआरएम की स्पेशल चलती ट्रेन के सामने कूदकर अधेड़ ने अपनी जान दे दी. पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
आपकों बता दें कि शुक्रवार को अंतागढ़ गए डीआरएम देर शाम वापस लौट रहे थे. उनकी स्पेशल ट्रेन के सामने एक अज्ञात अधेड़ ने कूदकर अपनी जान दे दी. घटना से अधेड़ के शरीर के कई टुकड़े हो गए. जैसे ही डीआरएम को इसकी सूचना मिली कि शाम 6:40 बजे के करीब पारस रेलवे फाटक के पास उनके गाड़ी के सामने अज्ञात अधेड़ ने कूदकर आत्महत्या कर ली है उसके बाद डीआरएम उनकी जानकारी के लिए काफी देर तक बालोद में रुके रहे.
मृतक के पास से मिले आधार कार्ड में नाम हीरालाल बघेल निवास दुर्ग होना बताया गया है. आत्महत्या किस कारण से की गई, यह अभी भी अज्ञात है. पुलिस मामले की जांच कर रही है