सुकमा। सीपीआई माओवादी संगठन की एक वरिष्ठ महिला माओवादी का इलाज के दौरान मौत हो गई. 16 नवंबर 2022 की देर रात संदिग्ध परिस्थिति में कुछ व्यक्तियों ने गंभीर रूप से बीमार महिला माओवादी कैडर को कोंटा अस्पताल में भर्ती करवाया था. अस्पताल से सूचना मिलने पर कोंटा पुलिस ने निगरानी के लिए पुलिस बल तैनात की थी. इलाज के दौरान कल महिला माओवादी कैडर की मौत हो गई. बताया जा रहा कि महिला को पीलिया की शिकायत थी.
प्राथमिक जानकारी के अनुसार मृतक महिला की शिनाख्त केरलापाल एरिया कमेटी सदस्य जोगी के रूप में हुई है, जो डीकेएसजेडसी मेम्बर सुजाता की सुरक्षा टीम के कमांडर के रूप में काम कर रही थी. इस सूचना की पुलिस तस्दीक कर रही है. कोंटा पुलिस प्रकरण में मर्ग कायम कर जांच पड़ताल कर रही है.मृतक महिला माओवादी कैडर को संदिग्ध परिस्थिति में इलाज के लिए अस्पताल ले जाने वाले व्यक्तियों और नक्सल संगठन से उनकी तालुकात के संबंध में भी जांच पड़ताल की जा रही है.