नईदिल्ली I पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम मेलबर्न के मैदान पर 13 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी. इस बड़े मैच से पहले पाकिस्तानी दिग्गज शाहिद अफरीदी ने भारत का नाम जपा और इस दौरान भारतीय फैंस को सलाह भी दे डाली. पाकिस्तान की टीम एक समय टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई थी, मगर इसके बाद किस्मत के दम पर बाबर आजम की टीम फाइनल में पहुंच गई. पाकिस्तान के इस सफर की तुलना 1992 वर्ल्ड कप से की जा रही है, जब पाकिस्तान ने ऐसे ही फाइनल में पहुंचकर खिताब जीता था.
अफरीदी ने खिताबी मुकाबले से पहले कहा कि 1992 वर्ल्ड कप में जिस तरह से टीम फाइनल में पहुंची थी, ये उससे भी मुश्किल था, मगर ऊपर वाले के प्लान बेस्ट होते हैं. उन्होंने कहा कि अब सभी युवाओं के पास एक बहुत बड़ा मौका है.
2 दिमाग से न चले पाकिस्तान
उन्होंने फाइनल से पहले पाकिस्तानी टीम से अपील की है कि वो अपने माइंटसेट को मजबूत रखें और किसी एक माइंडसेट को लेकर चले. दो दिमाग से न चले. फेल होने से न डरें. जिस तरह से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ प्रदर्शन किया है, उसी माइंडसेट के जरिए अब उन पर जीत दर्ज की जाएगी.
फील्डिंग जीत की वजह
शाहिद अफरीदी ने कहा कि शुरुआत से ही हमारे गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बल्लेबाजी थोड़ा संघर्ष कर रही थी, मगर अच्छा ये रहा था कि हमें ज्यादा बड़े लक्ष्य नहीं मिले. उन्होंने कहा कि 75 फीसदी मुकाबला टीम फील्डिंग की वजह से जीतती है. पाकिस्तान यहां तक पहुंचा है तो अपनी फील्डिंग के दम पर पहुंचा है और अगर न्यूजीलैंड हारा है तो अपनी फील्डिंग की वजह से हारा है. उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं पूरी टीम अपना 120 फीसदी दें.
मजा उठाएं भारतीय फैंस
फाइनल से पहले शाहिद अफरीदी ने भारतीय फैंस को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय फैंस फाइनल का मजा उठाएं. हार जीत चलती रहती हैं. दरअसल हर कोई फाइनल में भारत और पाकिस्तान मुकाबले की उम्मीद कर रहा था, मगर सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था. वहीं पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज करके खिताबी मुकाबले में एंट्री की थी.