T20 WC: भारत की हार पर शोएब अख्तर को आया गुस्सा, बोले- अग्रेशन दिखाते, राउंड द विकेट आकर मुंह तोड़ते

शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त की है

कराची। भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का सपना अधूरा रह गया। इंग्लैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। अब 13 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया की हार पर शोएब अख्तर का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने भारतीय टीम के प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर की है। शोएब अख्तर ने तो यहां तक कह दिया कि टीम इंडिया पाकिस्तान से फाइनल में खेलने के लिए डिजर्व नहीं करती थी।

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा- भारत ने बहुत गंदा खेला। वह हारना डिजर्व करता था। भारत ने बहुत गंदे तरीके से फेंटा खाया है। उनकी बॉलिंग बहुत बुरी तरह से एक्सपोज हुई है। भारत के पास सारे कंडीशन फास्ट बॉलर हैं। अगर कंडीशन उनके मुताबिक होती है तो वह अच्छी बॉलिंग करते हैं। भारत के पास कोई एक्स्ट्रा फास्ट बॉलर नहीं है। युजवेंद्र चहल भारत के मुख्य स्पिनर हैं, लेकिन पता नहीं उन्हें क्यों नहीं खिला रहे। भारत की टीम सेलेक्शन काफी कन्फ्यूज करने वाली है।

शोएब अख्तर ने कहा- हम भारत से मेलबर्न में मिलना चाहते थे, लेकिन अब यह मुमकिन नहीं है। अब आप हमसे वैसे मिलने आ जाएं, हम हाजिर हैं, लेकिन यह बातें वर्ल्ड कप के बाद होंगी। भारत के लिए यह एक खराब दिन था। एडिलेड की विकेट अच्छी थी, लेकिन टॉस हारने के बाद टीम इंडिया निराश थी। मेरा मानना है कि कम से कम भारत को मैच में लड़ना चाहिए था। कुछ नहीं हो रहा था तो उनके गेंदबाज राउंड द विकेट आकर मुंह तोड़ते, कुछ झगड़ा होता, अग्रेशन दिखाते, लेकिन भारत ने हाथ खड़े कर दिए। 

सेमीफाइनल मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। उसने 169 रन के लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए। हार्दिक ने 33 गेंदों में 63 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं, विराट कोहली ने 50 रन बनाए। जवाब इंग्लैंड की टीम ने 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के 170 रन बना लिए। इंग्लैंड के लिए एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद पर नाबाद 86 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर ने 49 गेंद पर 80 रन की पारी खेली।