मालदीव में बड़ा हादसा, राजधानी माले में भीषण आग से 10 लोगों की मौत, इनमें नौ भारतीय शामिल

मालदीव की राजधानी माले में लगी भीषण आग

माले। मालदीव की राजधानी माले की एक इमारत में भीषण आग लगने की खबर है। बताया जा रहा है कि इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जिनमें नौ भारतीय शामिल हैं। इसके अलावा कई लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। 

ऐसे हुआ हादसा

अधिकारियों ने बताया कि इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित कार गैराज में भीषण आग लग गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और करीब चार घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान ऊपरी मंजिल पर 10 लोगों के शव मिले, जिनमें नौ भारतीय और एक बांग्लादेशी है।